पटना में सड़क किनारे धू-धूकर जली लग्जरी कार, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, टला बड़ा हादसा..

पटना में एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गयी. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बापू सभागार के पास कार में लगी आग देखकर लोगों में अफरातफरी मच गयी. इस बीच सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 20, 2023 9:55 AM

पटना में एक लग्जरी कार धू-धू कर जली. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है. जहां बापू सभागार के पास लगी एक कार में अचानक आग लग गयी. लोगोंं की नजर जब कार में लगी आग पर पड़ी तो वो उस ओर दौड़े. लेकिन कार से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही थी, आग लगने की वजह से बीच-बीच में हल्के धमाके भी हो रहे थे. जिसकी वजह से लोग अधिक करीब जाने का हिम्मत नहीं जुटा सके. वहीं अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बापू सभागार के करीब एक एसयूवी कार में आग लग गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी में चालक समेत दो लोग सवार थे. जब आसपास के लोगों की नजर गाड़ी में लगी आग पर पड़ी तो इसकी सूचना फौरन अग्निशमन विभाग को दी गयी. दमकल की कुल तीन छोटी-बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश शुरू की गयी. कुछ देर की मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया गया.

आग लगने से कार लगभग पूरी तरह जल गया है. लेकिन जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वाहन चालक नालंदा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बता दें कि छठ महापर्व को लेकर दमकल की गाड़ियों को अलर्ट मोड में रखा गया था. अग्निशमन विभाग के कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी छठ को लेकर लगायी गयी थी. वहीं कार में आग लगने की वजह सामने नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version