23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर में रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के घर अंधाधुंध फायरिंग

patna news: नौबतपुर. नौबतपुर में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने किराना दुकानदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की है. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं.

नौबतपुर. नौबतपुर में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने किराना दुकानदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की है. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं. दीवारों पर गोली के निशान मिले हैं. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस के पहुंचने से पहले बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए बिहटा-सरमेरा रोड होते हुए फरार हो गये.

ये घटना नौबतपुर थाने से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित शिव मन्दिर स्थित कारोबारी मैन प्रसाद की घर पर रविवार की रात में हुई. बताया जाता है कि कई दिनों से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी.

रंगदारी नहीं देने पर अपराधी बाइक से पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे पूरा परिवार दहशत में है.

वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. दुकानदार ने लिखित शिकायत दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

मजदूर के घर पर फायरिंग, रंगदारी मांगने का आरोप

बाढ़. एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढीबर चकलापर गांव में एनटीपीसी परियोजना के निजी कंपनी में कार्यरत हेल्पर संतोष महतो द्वारा रंगदारी नहीं दिये जाने पर कुछ लोगों ने घर पर चढ़कर फायरिंग की. पुलिस ने इस संबंध में नीरज, सूरज और सौरभ आदि के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.

इस संबंध में पीड़ित का कहना है कि वह थर्मल परियोजना के साइट पर काम कर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान अभियुक्तों ने उससे रुपये मांगा. इनकार करने पर मारपीट की. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

थाने से जब वह अपने घर लौटा तो अभियुक्त दोबारा उसके घर पर पहुंच गये और जान मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें