बाढ़ में ग्राहक और दुकानदार के बीच फायरिंग, पथराव में कई जख्मी

पछियारी मलाही गांव में दुकानदार और ग्राहक के बीच बकाया राशि भुगतान करने के विवाद में शनिवार की सुबह जमकर फायरिंग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:28 AM

प्रतिनिधि, बाढ़ बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पछियारी मलाही गांव में दुकानदार और ग्राहक के बीच बकाया राशि भुगतान करने के विवाद में शनिवार की सुबह जमकर फायरिंग की गयी. इस दौरान किये गये पथराव में कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, बिजेंदर राय के किराने की दुकान से ग्रामीण रघुनाथ राय ने 60 हजार रुपए का समान उधार लिया था. इसका भुगतान उसने नहीं किया था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच रघुनाथ राय ने फिर उधार में सामान लेने के लिए विजेंद्र राय की दुकान पर पहुंचा. दुकानदार ने उधार में सामान देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इसी बीच दुकानदार और ग्राहक के कई समर्थक मौके पर पहुंच गए और एक दूसरे को ललकारते हुई फायरिंग शुरू कर दी. इस कारण भगदड़ मच गयी. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और एक महिला सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में सुंदरी देवी और शोगारत राय के बयान पर 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है . पूरे मामले को लेकर पुलिस घटनास्थल पर निगरानी कर रही है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि फायरिंग मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई चल रही है. मामले को फिलहाल शांत कर दिया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version