अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर दो गुटों में मारपीट व फायरिंग
अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात जन्मदिन मनाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट-फायरिंग मामले में चार लोगों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
संवाददाता, पटना
अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात जन्मदिन मनाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट-फायरिंग मामले में चार लोगों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं सोमवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि रविवार को रात नौ बजे स्टेशन प्रबंधक अथमलगोला रेल पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन अथमलगोला परिसर में दो गुटों के बीच मारपीट व फायरिंग की घटना हुई है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेल थाना बाढ़ के पुलिस पदाधिकारी ने स्थानीय थाना अथमलगोला व आरपीएफ पोस्ट बख्तियारपुर के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो पुलिस बल को देखते ही मारपीट करने वाले वहां से भागने लगे. पुलिस बल ने खदेड़ चारों को गिरफ्तार किया, एक अन्य भागने में सफल रहा. पकड़े गये बदमाशों में सोनू कुमार (उम्र-27 वर्ष), राजू कुमार (उम्र-30 वर्ष), विक्रांत कुमार (उम्र-32 वर्ष) व अमन कुमार (उम्र-23 वर्ष) है.
पेंट्री कर्मी से मारपीट का आरोपित गिरफ्तार : हिमगिरी एक्सप्रेस में चाय के लिए पेंट्री कर्मचारी से मारपीट करने वाले को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रेल एसपी ने बताया कि हिमगिरी एक्स में पेंट्री कर्मी गाजीपुर के मरदह के बलिराम पांडे का मोकामा रेलवे स्टेशन के पास बहादुर नामक यात्री से चाय मांगने पर विवाद शुरू हुआ और पेंट्रीकर्मी से मारपीट की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है