गौरीचक में जमीन विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी
फुलवारीशरीफ. सोमवार को गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव में जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी हुई.
फुलवारीशरीफ. सोमवार को गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव में जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं गोलीबारी की खबर सुनकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. गांव में लोगों को जब पता चला कि गोलीबारी हो रही है तो इसी बीच किसी ने थाना पुलिस को सूचना दे दी. गौरीचक थाना पुलिस 112 डायल टीम के साथ वहां पहुंची लेकिन तब तक गोलीबारी करने वाले सभी लोग फरार हो चुके थे. घटनास्थल से पुलिस को चार खोखा मिला है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सोमानाथ सिंह व वाल्मीकि सिंह के बीच तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में गोलीबारी हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि डराने के ख्याल से दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए गोलीबारी करने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर सीओ को खबर कर विवाद के कारण पता किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है