पटना के पॉश इलाके में दो छात्र गुटों के बीच फायरिंग, एक को लगी गोली, कई हिरासत में
पटना के पाटलिपुत्र इलाके में रविवार को दो छात्र गुटों के बीच हुई फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया. इस गोलीबारी में एक युवक को गोली भी लगी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बिहार की राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाकों में से एक पाटलिपुत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
बहस से शुरू हुई लड़ाई फायरिंग तक पहुंची
बताया जा रहा है कि पहले दोनों गुटों के बीच किसी पुरानी दुश्मनी को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए.
कई लोग लिए गए हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने दोनों गुटों से कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. इन लोगों के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों छात्र गुटों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ और फायरिंग हुई.
पुलिस मामले की कर रही जांच
फिलहाल पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
Also Read: पटना में बन रहे MLC क्वार्टर परिसर में युवक की हत्या का हुआ खुलासा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में राजधानी पटना में सरेआम फायरिंग की घटना पुलिस प्रशासन के लिए भी एक चुनौती है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.