पटना सिटी में श्राद्ध के दौरान दो पक्षों में फायरिंग, हलवाई की मौत
पटना सिटी के मेहंदीगंज में श्राद्ध के दौरान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गयी, जिसमें गोली लगने से खाना बना रहे हलवाई की मौत हो गयी है.
पटना सिटी. श्राद्ध के दौरान दो पक्षों के बीच बकझक, हाथापाई के बाद हुई फायरिंग में खाना बना रहे हलवाई की गोली लगने से मौत हो गयी है. घटना सोमवार की रात मेहंदीगंज थाने के पश्चिमी कस्बा लोहा के पुल के पास हुई. पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि पश्चिमी कस्बा मुहल्ला निवासी दीप नारायण महतो की पत्नी का श्राद्ध था, जिसमें बेटा बंटी ने मां के श्राद्ध में श्रद्धा निवेदित करने के लिए बुलाया था.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
इसमें दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी और बकझक के बाद हाथापाई हुई. इसके बाद फायरिंग हुई, जिसमें खाना बना रहे हलवाई गुलजारबाग निवासी 21 वर्षीय मनीष कुमार को गोली लग गयी. फायरिंग के बाद श्राद्ध में आये लोगों में अफरा तफरी मच गयी. भगदड़ के बीच लोगों ने देखा की हलवाई मनीष खून से लथपथ होकर गिरा है. इसके बाद जख्मी हलवाई मनीष को आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जाता है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी डॉ गौरव कुमार व मेहंदीगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार खाजेकलां और आलमगंज समेत अन्य थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले में छानबीन आरंभ की. सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि घटना में जख्मी हुए युवक की मौत हो गयी है. घटना से जुड़े हर बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है. घटना के बाद श्राद्ध कार्यक्रम में मातम पसर गया है.जमीन विवाद में हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिनके यहां श्राद्ध था, उसका बेटा जमीन के कारोबार से जुड़ा है. इस कारण श्राद्धकर्म में जमीन कारोबार से जुड़े कई लोग पहुंचे थे. लोगों की मानें, तो श्राद्धकर्म में पहुंचे एक ही दल के दो कद्दावर नेताओं में जमीन विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि इनमें एक मेहंदीगंज और दूसरा अगमकुंआ थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं. डीएसपी-2 डाॅ गौरव कुमार ने बताया कि श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे दोनों गुटों में किसने गोली चलायी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है