Patna : 60 लाख की रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग, मुंशी व लेबर बाल-बाल बचे
कंकड़बाग थाने के पोस्टल पार्क के रामविलास चौक पर मकान निर्माण करा रहे ठेकेदार सन्नी के मुंशी पर मंगलवार को बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि, मुंशी विकास व लेबर बाल-बाल बच गये.
संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के रामविलास चौक पर मकान निर्माण करा रहे ठेकेदार सन्नी के मुंशी विकास पर मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की. हालांकि, मुंशी विकास व लेबर बाल-बाल बच गये. घटना को अंजाम देकर एक बाइक पर सवार बदमाश वहां से भाग गया. इस दौरान मुंशी का मोबाइल फोन भी छीन लिया. इस संबंध में सन्नी ने कंकड़बाग थाने की पुलिस कोजानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये. घटना को नवरतनपुर के राहुल ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है. राहुल पहले भी जेल जा चुका है और आपराधिक चरित्र का है. सन्नी के बयान पर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है. सन्नी पीएमसीएच व पटना मेट्रो में ठेकेदारी करते हैं. सदर एसडीपीओ-1 अभिनव ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
एक माह पहले मकान निर्माण कराते ही जेल से मांगे गये थे 60 लाख
सन्नी मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर दियारे के चांदपुरा गांव के रहने वाले हैं. उसके पिता अरविंद कुमार राय हैं. सन्नी ने जैसे ही रामविलास चौक के पास अपना मकान बनवाना शुरू किया, वैसे ही किसी ने फोन कर धमकी दी. सन्नी व उनके भाई ऋषि ने बताया कि उसे एक माह पहले फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि वह बेऊर जेल से अच्छे यादव बोल रहा है. अगर मकान बनाना है, तो हम सभी छह लोगों को 10-10 लाख यानी 60 लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहना. इसके बाद किसी प्रकार का कॉल नहीं आया. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी थी. इसी बीच मंगलवार को तीन-चार लोग पहुंचे व मिस्त्री सह ठेकेदार ललन को धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद मालिक के संबंध में पूछा, तो ललन ने मुंशी विकास से बात करने को कहा. उन लोगों ने विकास के साथ बदतमीजी की और फिर फायरिंग कर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है