स्कूली छात्रों के गुट के बीच दिनदहाड़े फायरिंग, चार खोखा बरामद
बाढ़.भुनेश्वरी चौक के पास चर्च रोड में छात्रों के दो गुटों के बीच दिनदहाड़े हुई झड़प के दौरान कई राउंड फायरिंग की गयी है.
बाढ़.भुनेश्वरी चौक के पास चर्च रोड में छात्रों के दो गुटों के बीच दिनदहाड़े हुई झड़प के दौरान कई राउंड फायरिंग की गयी है. पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. इसमें कई छात्र बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, दो छात्रों के गुट के बीच वर्चस्व को लेकर तनातनी चल रही थी. इसमें आठवीं और नवमी कक्षा के छात्र शामिल हैं . छात्रों का एक गुट ऑटो से जा रहा था जिसे दूसरे गुट के छात्रों ने चर्च रोड के पास घेर कर मारपीट की और कट्टा निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. मौके पर चार खोखा मिला जबकि सभी हमलावर भाग निकले. सभी आरोपी नाबालिग हैं. इस मामले को लेकर बिचली मलाही गांव निवासी जालंधर ने थाने में लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है