पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, हरि कॉम्प्लेक्स के पास बदमाशों ने मचाया आतंक
Patna News: पटना के एगजीबीशन रोड में हरी काम्प्लेक्स के पास 10-12 लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग की है. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई .
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Firing-news-in-patna-1024x683.png)
Patna News: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. घटना एग्जीबिशन रोड स्थित हरि कॉम्प्लेक्स के पास की है, जहां बीके इंजीनियरिंग दुकान के कर्मचारी राजेश पटेल पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि करीब 10-12 बदमाश अचानक दुकान पर पहुंचे और फायरिंग कर दी. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
भीड़ जुटी तो भाग गए बदमाश
हमलावरों ने राजेश पटेल और बाबा लुब्रिकेंट्स के कर्मचारी सोनू कुमार को भी खींचने की कोशिश की, लेकिन जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो एक राउंड फायरिंग कर सभी हमलावर भाग गए. दुकान मालिक ने बताया “मैं अपने बगल में शटर ठीक करवा रहा था, तभी 10-12 युवक आए. वे मेरे स्टाफ अशोक और सोनू को खींचने की कोशिश कर रहे थे. जब भीड़ जुटने लगी तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और भाग गए.”
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पीड़ित राजेश पटेल को थाने लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. इस घटना के बारे में आसपास के दुकानदारों ने बताया कि देर रात दुकान बंद करते समय कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई थी. हो सकता है कि कुछ लोग बदला लेने आए हों और उसी दौरान फायरिंग हुई हो.
Also read: बिहार में यहां SSP आवास के पास ही बेखौफ घूमते हैं चोर, कहीं से AC तो कहीं से बाइक चोरी करके भागे…