जमीन विवाद में गोलीबारी, चार गिरफ्तार

शाहपुर थाने के नीतीश आहार के पास गुरुवार की देर रात 22 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर बाइक सवार पांच बदमाशों ने गोलीबारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:43 AM

दानापुर. शाहपुर थाने के नीतीश आहार के पास गुरुवार की देर रात 22 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर बाइक सवार पांच बदमाशों ने गोलीबारी की. गोलीबारी की सूचना पर शाहपुर पुलिस पहुंची तो दो बाइक पर सवार पांच बदमाश भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर चार बदमाशों को पकड़ लिया. जबकि एक फरार हो गया. गिरफ्तार के पास से तीन लोडेड पिस्तौल, दो गोली, पांच खोखा व चार मोबाइल व दो बाइक बरामद की गयी है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात नीतीश आहार पर जमीन पर काम रुकवाने व रंगदारी को लेकर गोलीबारी करने की सूचना मिली. सूचना पर शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रंजीत कुमार द्रवी लेन, सरला कुमार सगुना मोड़ व आदित्य सिंह लेखानगर दानापुर व अबी सिंह गोलारोड रूपसपुर का रहने वाला है. बाइक पर पीछे बैठा इमरान हुसैन उर्फ सद्दाम फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि जमीन मालिक कमलेश कुमार ने थाना में सगुना हवेली के मो अशरद हुसैन व उनके पुत्र इमरान हुसैन उर्फ सद्दाम समेत छह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इसमें कमलेश ने बताया कि पिता स्व राम बाबू सिंह ने वर्षों पूर्व पत्नी स्व कौशाल्य देवी के नाम पर 22 कट्ठा जमीन खरीदी थी. पिछले दिनों मो अरशद हुसैन ने घेराबंदी रोकते हुए कहा कि जमीन मेरे पूर्वजों के नाम से है और रंगदारी की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version