पटना के मनेर में फायरिंग, मोकामा के FCI कर्मी की गोली मार कर हत्या

Firing in Patna: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के छितनांवा बधार में शाहपुर के दाउदपुर बगीचा निवासी बुधन राय के 47 वर्ष रामदेव राय की गोली मारकर हत्या की गई है. रामदेव राय मोकामा में एफसीआई कर्मी और जमीन कारोबारी थे.

By Ashish Jha | January 27, 2025 11:29 AM

Firing in Patna: पटना. बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. पटना सेसटे दानापुर में अपराधियों ने एफसीआई कर्मी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है. मनेर थाना क्षेत्र के छितनांवा बधार में रविवार को देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है.

हत्या के पीछे कारण का पता नहीं

मृतक शाहपुर के दाउदपुर बगीचा निवासी बुधन राय के 47 वर्ष रामदेव राय हैं. रामदेव राय के बारे में बताया जा रहा है कि मोकामा में एफसीआई कर्मी और जमीन कारोबारी थे. रामदेव राय को क्यों गोली मारी गई और किसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है. घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेटे को बताया था तंग करने की बात

जानकारी के अनुसार शाहपुर दाउदपुर के निवासी बुधन राय के 50 वर्षीय पुत्र राजदेव राय की हत्या मनेर के छितनावां बधार में हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया. बताया जाता है कि राजदेव राय कल देर शाम घर से निकले थे जिसके बाद अपने घर पर उन्होंने फोन कर बेटे को बताया था कि कोई उन्हें तंग कर रहा है. इसके बाद उनका फोन बंद आने लगा इसके बाद परिवार वाले माने के आसपास खोजबीन की उसको थाने में भी पहुंचे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका जिसके बाद देर रात उन्हें सूचना मिली कि बाजार में एक व्यक्ति का स्वापारा है जहां पहुंचे हैं, तो पाया कि उनका गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.

पिता की जगह मिली थी नौकरी

सोमवार कि अहले सुबह उनका पोस्टमार्टम करने के बाद दानापुर के घाट पर दाह संस्कार भी कर दिया गया. बताया जाता है कि राजदेव के पिता बुधन राय भी एफसीआई में कार्यरत थे, उनकी मौत के बाद उन्हें अनुकंपा पर यह नौकरी मिली थी और फिलहाल वह मोकामा में कार्यरत है. साथ ही जमीन के भी कारोबार करते थे. हत्या जमीन की विवाद में ही किसी करीबी के द्वारा किए जाने की चर्चा है. इधर इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक सरत आर एस ने बताया कि छितनावां में एक व्यक्ति का शव पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद किया गया, प्रारंभिक जांच में गोली लगने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. एफएसएल टीम की सहयोग से साक्ष्य संकलन एवं डॉग स्क्वाड टीम की सहयोग से जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version