9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: चुनावी रंजिश को लेकर नौबतपुर में गरजी बंदूकें, लाठी-डंडे और फायरिंग में 5 घायल

चुनावी रंजिश को लेकर नौबतपुर में जमकर बवाल काटा गया. दो गुट आपस में टकराये और फायरिंग भी की. लाठी-डंडे और फायरिंग से दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं.

नौबतपुर थाना क्षेत्र के नरेंद्ररामपुर गांव में शनिवार की सुबह चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पांच राउंड फायरिंग की गयी. फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे और घरों में दुबक गये.

फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ है, लेकिन मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को परिजन नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया. जख्मी लोगों में रामाकांत यादव, राम प्रवीण यादव, बिंदेश्वरी यादव, पिंटू कुमार और रोहन कुमार हैं.

बताया जाता है कि नरेंद्र रामपुर गांव के रामाकांत यादव और उनके पड़ोसी बिंदेश्वरी यादव के बीच हाल के दिनों में संपन्न हुए नवडीहा पंचायत के मतदान करने और न करने को लेकर विवाद हुआ था. शनिवार को उसी बात को लेकर फिर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं हुई. इसके बाद बिंदेश्वरी यादव ने पड़ोसी रमाकांत यादव के घर तक जाने वाले रास्ता को बंद करने लगा. इसी बात को लेकर रामाकांत यादव आग बबूला हो गये और विवाद शुरू हो गया.

Also Read: Begusarai News: जेल में कैदियों के बीच घमासान, अस्पताल में मौत की अफवाह के बाद हंगामा, सिपाही की पिटाई

देखते-देखते दोनों तरफ से पहले गोलीबारी हुई और फिर लाठी-डंडे से मारपीट हुई. इसमें रामाकांत यादव, उसका छोटा भाई राम प्रवीण यादव और तथा दूसरे पक्ष के बिंदेश्वरी यादव, उसके दो भतीजे पिंटू कुमार और रोहन कुमार जख्मी हो गये.

शिकायत करने दोनों पक्ष थाना पहुंचे तो पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. उधर घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मारपीट की जानकारी हुई है. फर्द ब्यान आने पर कार्रवाई की जायेगी.

(नौबतपुर से सुमित आर्यन की रिपोर्ट)

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें