मोकामा. अवैध तरीके से मिट्टी की ढुलाई के विरोध पर छह राउंड फायरिंग की गयी. यह घटना मरांची थाना अंतर्गत राजेश नगर में घटी. इस घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 को तकरीबन चार घंटे तक जाम कर दिया. पंचमहला से हाथीदह की ओर जा रहा मिट्टी लदा ट्रैक्टर राजेश नगर में एनएच पर पलट गया. इसी बीच सड़क पर बिखरी मिट्टी से अनियंत्रित होकर एक इ-रिक्शा भी पलट गया. जिससे दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये. इसको लेकर ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी ढुलाई का विरोध शुरू कर दिया. वहीं मौके से ट्रैक्टर चालक को खदेड़ दिया. थोड़ी देर बाद दो बाइकों पर सवार छह बदमाश आ धमके. वहीं उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को निशाना बनाकर तकरीबन छह राउंड फायरिंग की. अचानक एक गोली गांव के युवक को छूकर निकल गयी. फायरिंग से ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गयी. बदमाशों के घटना स्थल से फरार होने के बाद सैकड़ों ग्रामीण एनएच पर जुट गये. उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर जाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण और ही आक्रोशित हो गये. वहीं माफिया से मिले होने का आरोप लगाकर पुलिस से नोकझोंक करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि रोक के बावजूद गंगा नदी की मिट्टी की अवैध ढुलाई जारी है. ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है. इसका विरोध पर ग्रामीणों को टारगेट किया गया. बाद में मोकामा , हाथीदह आदि कई थाने से पुलिस पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह मामले को शांत कराया. इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि फायरिंग की लिखित शिकायत नहीं मिली है. वैसे फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है