बिहटा. कार सवार मुखिया पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान
रामतरी गांव के नहर के रास्ते से घर लौट रहे कुंजवा पंचायत के मुखिया पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी.
प्रतिनिधि, बिहटा सोमवार देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के रामतरी गांव के नहर के रास्ते से घर लौट रहे कुंजवा पंचायत के मुखिया पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. हालांकि मुखिया बाल बाल बच गये. गोलियों और मुखिया की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंच पाते तब तक बाइक सवार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच में जुटी गयी है. बताया जाता है कि बिहटा प्रखंड की कुंजवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार अपनी कार से बराह गांव रिश्तेदार के यहां से रामतरी गांव के नहर के रास्ते से होते हुए घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने कार रोकने का इशारा करने लगे जब कार नहीं रुकी तो अपराधियों ने कार पर करीब तीन राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग की घटना में वे किसी तरह से कार में छुप कर जान बचाया. गोली कार के आगे और पीछे लगी है. पीड़ित मुखिया अमित कुमार ने कहा कि कार से फुआ के घर बराह से रामतरी गांव के नहर से होते हुए घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हत्या करने की नीयत से हमारी कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग की घटना में हम किसी तरह से छुप कर अपनी जान बचायी. बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि सभी मामलों पर जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है