फोरलेन पर स्कॉर्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर रविवार की रात फतुहा थाना क्षेत्र के बुधदेवचक गांव के समीप सड़क किनारे एक होटल के पास लगी स्काॅर्पियो पर स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 12:39 AM

फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर रविवार की रात फतुहा थाना क्षेत्र के बुधदेवचक गांव के समीप सड़क किनारे एक होटल के पास लगी स्काॅर्पियो पर स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गाड़ी में लगभग 12 जगह गोली से छेद हो गया और गाड़ी का भी शीशा चूर हो गया. गनीमत थी उस समय गाड़ी में कोई नहीं था. गाड़ी सवार सभी लोग होटल में खाना खा रहे थे तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास में अफरातफरी मच गया. आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया. इस दौरान सड़कों पर कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया. फोरलेन पर चलने वाली गाड़िया फायरिंग के बाद कुछ देर के लिए थम गयी. सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक सभी बदमाश भाग चुके थे. घटना के संबंध में फतुहा के थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि फतुहा स्टेशन पर प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत स्टेशन पर नये भवन का निर्माण चल रहा है. इस कार्य में मिट्टी भराई का कार्य ठेकेदार बाढ़ निवासी मंटू यादव को दिया गया है. रविवार की रात करीब 11 बजे मंटू यादव अपने साथी पटना जिले के बाढ़ दरगाही टोला निवासी मुकेश कुमार की स्काॅर्पियो से फतुहा से फोरलेन पर बुधदेवचक गांव के समीप अमन होटल पर खाना खाने के लिए रुका. गाड़ी मुकेश कुमार के नाम से है इस पर मंटू कुमार, सुधीर कुमार व पंकज कुमार समेत चार लोग सवार थे. जैसे ही गाड़ी होटल पर रुकी गाड़ी पर सवार सभी लोग होटल के समीप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर खाना खाने अमन होटल में चले गये. इस दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशों ने स्कार्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत थी कि उस वक्त उस गाड़ी में कोई नहीं था. गाड़ी मालिक मुकेश कुमार ने इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. फायरिंग से क्षतिग्रस्त स्काॅर्पियो को पुलिस ने जब्त कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version