फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना के पिपरा और अब्दुलाहचक गांव में किक्रेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद जम कर गोलीबारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. ग्रामीणों की मानें तो करीब एक दर्जन चक्र गोलीबारी 10 मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा किया गया. कई मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश गांव में घूम-घूम कर फायरिंग करके दहशत फैलाने का काम किया है. घटना के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को पिपरा गांव के लोगों ने अब्दुलाचक गांव पर हमला बोल दिया, जिसके बाद दोनों गांव के बीच तनाव हो गया. सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार मामले को शांत किया. पुलिस ने गोलीबारी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स को वहां तैनात किया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पिपरा गांव और अब्दुलाचक गांव के युवाओं के बीच किक्रेट खेलने के दौरान विवाद हो गया था. विवाद के बाद गुरुवार को अब्दुलाह चक के कुछ युवक कई मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिपरा गांव पहुंचे और जमकर गोलीबारी करने लगे. अचानक गोलीबारी से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जब तक मौके पर पुलिस पहुंंची, तब तक गोलीबारी करने वाले युवकों का दल फरार हो चुका था. वहीं शुक्रवार की सुबह पिपरा गांव के लोगों ने गोलीबारी की घटना से क्षुब्ध होकर अब्दुलाहचक गांव के एक युवक धीरज के घर पर हमला बोल दिया. इन लोगों का कहना था कि धीरज ही गोलीबारी करने वालों में शामिल था और उसी के कारण यह घटना हुई है. घटना की सूचना पा कर मौके पर पुलिस पहुंची और किसी प्रकार लोगों को समझा कर मामले को शांत करते हुुए गोलीबारी करने वाले युवकों में एक युवक नीरज ऊर्फ धीरज की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. परसा बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि नीरज ऊर्फ धीरज की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा उसके साथ और कौन-कौन लोग थे, उससे पूछताछ के बाद उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल सभी लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है