मेरीन ड्राइव पीएमसीएच प्राइवेट एंबुलेंस स्टैंड के समीप फायरिंग, तोड़फोड़

पीएमसीएच के मेरीन ड्राइव गेट पर निजी एंबुलेंस स्टैंड के समीप शनिवार की अहले सुबह करीब 2.30 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 7:23 PM

-किसी ने नहीं की शिकायत तो पुलिस ने अपने बयान पर दर्ज कर लिया अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी संवाददाता, पटना पीएमसीएच के मेरीन ड्राइव गेट पर निजी एंबुलेंस स्टैंड के समीप शनिवार की अहले सुबह करीब 2.30 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और एक एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची तो घटनास्थल पर कोई नहीं था. केवल एक चाय दुकानदार मिला. जिससे पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली कि फायरिंग की घटना हुई है. हालांकि उसके बाद वह कोई अन्य जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की तो 7.65 एमएम पिस्टल का तीन खोखा बरामद किया. इस तरह की पिस्टल शातिर बदमाशों के पास ही होती है. लेकिन किस कारण से यह घटना हुई है, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है. घटना को लेकर किसी ने भी न तो थाने से संपर्क किया है और न ही लिखित आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने अपने बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. पुलिस उस एंबुलेंस के चालक को भी खोज रही है, जिसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. इस मामले में फिलहाल यह संभावना जतायी जा रही है कि आपसी विवाद में यह घटना घटित हुई है. एंबुलेंस के परिचालन व पार्किंग को लेकर भी विवाद हो सकता है. यह भी हो सकता है कि इस घटना में किसी को गोली लगी और वह कहीं अस्पताल में इलाज करा रहा है. इसलिए पुलिस को संपर्क नहीं कर पाया. पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस से किसी ने संपर्क नहीं किया है और न ही कोई लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस के बयान पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version