Bihar News: सारण के कालूघाट में बनेगा बंदरगाह, जानिये रोजगार-व्यापार के लिए कैसे साबित होगा बड़ा तोहफा…
सारण जिले के कालूघाट में बंदरगाह बनेगा. अगले साल के अंत तक इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.यह बंदरगाह शुरू होने से कोलकाता बंदरगाह से कार्गो जहाज व्यापारिक वस्तुओं को लेकर यहां से होकर नेपाल जा सकेंगे.
बिहार के सारण जिले के कालूघाट में करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से बंदरगाह बनेगा. अगले साल दिसंबर तक इसका निर्माण करने का लक्ष्य है. यह बंदरगाह शुरू होने से कोलकाता बंदरगाह से कार्गो जहाज व्यापारिक वस्तुओं को लेकर यहां से होकर नेपाल जा सकेंगे. शनिवार को इसका शिलान्यास केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनेवाल व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पटना के गायघाट से किया.
पटना से गुवाहाटी रवाना किया गया जहाज
शिलान्यास के मौके पर भारतीय खाद्य निगम का 200 मीट्रिक टन खाद्यान्न पटना से पांडु (गुवाहाटी) के लिए हरी झंडी दिखाकर पटना के गायघाट स्थित बंदरगाह से जहाज एमवी लाल बहादुर शास्त्री द्वारा रवाना किया. इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल और बांग्लादेश के मंत्री खालिद महमूद चौधरी ने भी संबोधित किया.
आत्मनिर्भर भारत का यही बड़ा कदम : सोनेवाल
इस समारोह का आयोजन इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री केंद्रीय जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि गंगा के जलमार्ग को सशक्त बनाने की योजना है जिसके तहत गुवाहाटी जलमार्ग से इसे जोड़ा गया है. आत्मनिर्भर भारत के लिए यह बड़ा कदम है. इससे भारत व बांग्लादेश के बीच संबंध और मजबूत होगा.
Also Read: 67वीं BPSC परीक्षा: 555 से बढ़कर अब 802 सीटों तक पहुंची वैकेंसी, जानें पीटी एग्जाम में क्या मिलेगा फायदा
उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए बेहतर नया मार्ग साबित होगा- मंत्री पीयूष गोयल
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कालूघाट बंदरगाह बनने से करीब 2350 किमी का जलमार्ग उपलब्ध होगा. यह उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए बेहतर नया मार्ग साबित होगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और एचइ शेख हसीना के प्रयास से भारत और बांग्लादेश के बीच बेहतर संबंध बने हैं.
बांग्लादेश के मंत्री ने की सराहना
कार्यक्रम में बांग्लादेश के मंत्री खालिद महमूद चौधरी ने इसे कदम को सराहनीय बताया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने शांतनु ठाकुर ने कहा कि भारत व बांग्लादेश के बीच यह ऐतिहासिक कदम है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जलमार्ग के विकास से अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा.
ऐतिहासिक दिन के यादगार पल..
पटना के गायघाट से देश में पहली बार जलमार्ग द्वारा पांडु, गुवाहाटी गंगा नदी से चलकर ब्रह्मपुत्र नदी मार्ग से खाद्यान्न का परिवहन शुरू हो गया है। इससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। यह जलमार्ग स्थानीय उत्पादों के लिए वैश्विक बाजार तक पहुंच प्रदान करेगा। pic.twitter.com/1990khg706— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) February 5, 2022
उपमुख्यमंत्री ने कहा…
समारोह स्थल पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जलमार्ग सस्ता व सुगम साधन है. इसे और विकसित किया जा रहा है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि कालूघाट टर्मिनल चालू होने से बांग्ला देश व नेपाल के साथ व्यापारिक संबंध और बेहतर होंगे.
सांसद रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रूडी भी रहे मौजूद
समारोह को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद रवि शंकर प्रसाद व राजीव प्रताप रूडी और विधायक नंदकिशोर यादव ने भी संबोधित करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया. इन नेताओं ने कहा कि एशिया फेम मारूफगंज मंडी में भी बहुत पहले जलमार्ग से व्यापारिक कामकाज होता था.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान पोर्ट्स, शिपिंग, वाटरवे और टूरिज्म के केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक नंद किशोर यादव मौजूद रहे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan