10 लाख में से अब तक 5.16 लाख नौकरियां सरकार ने दीं : अवधेश नारायण सिंह

विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राज्य सरकार के कामकाज की तारीफ की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:02 AM

-विधान परिषद के मानसून सत्र का पहला दिन, 25 मिनट चला सदन संवाददाता, पटना विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राज्य सरकार के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 10 लाख में से अब तक सवा पांच लाख से अधिक नौकरियां दे दी हैं.सरकार के 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प क्रियाशील होता जा रहा है. माॅनसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही को संबोधित करते हुए कार्यकारी सभापति ने कहा कि पटना मेट्रो का विकास तेजी से हो रहा है. अन्य नगरों के लिए अध्ययन किया जा रहा है. पटना के जेपी गंगा पथ का गायघाट से कंगन घाट तक के विस्तार से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचने के लिए राह आसान हो गयी है. इसका विस्तार जल्दी ही दीदारगंज तक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैंपस के उद्घाटन से पूरी दुनिया में इसका महत्व एक बार फिर उजागर हुआ है. बिहार के लिए यह गौरव की बात है. पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए सभापति ने अग्रिम बधाई दी. कहा कि ओलंपिक के लिए विधायक श्रेयसी सिंह का चयन निशानेबाजी के लिए हुआ है. उन्हें भी शुभकामना है. कार्यकारी सभापति ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 विश्वकप जीतने की बधाई दी. साथ ही भारतीय महिला टीम को भी बधाई दी , जिसने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच, एक दिवसीय और टी-20 सीरीज में हरा कर कीर्तिमान स्थापित किया. कार्यकारी सभापति ने कहा कि बाढ़ एवं नदियों के कटाव पर नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने भी हवाई सर्वेक्षण किया है. प्रभावितों को राज्य सरकार सहायता दे रही है. संजीव,नवल,मदन मोहन और महेश्वर सिंह बने अध्यासी सदस्य सत्र के पहले दिन सभापति ने सदन के संचालन के लिए चार सदस्य मसलन संजीव कुमार सिंह, नवल किशोर यादव, डॉ मदन मोहन झा और महेश्वर सिंह अध्यासी सदस्य बनाये. सुशील मोदी समेत दिवगंत नेताओं के प्रति शोक विधानमंडल के दिवंगत सदस्यों सुशील कुमार मोदी, महेंद्र नारायण यादव, रघुनाथ गुप्ता, बाबूलाल मधुकर, शिवाधार पासवान, वानेश्वर प्रसाद सिंह, अनुसुया देवी, प्रभाकर चौधरी,रामाश्रय सिंह और शांति देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की. सदन ने सभी दिवंगतों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. इस दौरान सदन की नेता प्रतिपक्ष नेता राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version