कैंपस : काव्य पाठ में प्रथम पुरस्कार अमन सचदेवा को
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के हिंदी विभाग में काव्य पाठ का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के हिंदी विभाग में काव्य पाठ का आयोजन किया गया. काव्य पाठ में प्रथम पुरस्कार अमन सचदेवा, द्वितीय आर्या कुमारी व तृतीय पुरस्कार संजना कुमारी को मिला. साथ ही सुषमा कुमारी कोमल कुमारी और शशि भूषण को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने छात्रों से अपने सभी कार्य हिंदी भाषा में करने की सलाह दी. अध्यक्षता हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो मंगला रानी ने की, जबकि निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ विनीता गुप्ता और डॉ अजय आनंद ने निभायी. मंच संचालन डॉ अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रो श्रीकांत सिंह, डॉ सुषमा कुमारी और डॉ मनोज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है