Loading election data...

कैंपस : पहले सेमेस्टर की छात्राओं ने भरा ऑनलाइन एंटी रैगिंग शपथ फॉर्म

रैगिंग विरोधी शपथ पत्र फॉर्म भरने का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग को रोकने और उसका विरोध करने के लिए औपचारिक रूप से प्रतिबद्ध होना है

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 7:24 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में मनाये जा रहे एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान मंगलवार को दूसरे दिन इस आयोजन के दौरान स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों कार्यक्रमों के सेमेस्टर 1 की छात्राओं ने ऑनलाइन एंटी रैगिंग शपथ पत्र फॉर्म भरा. रैगिंग विरोधी शपथ पत्र फॉर्म भरने का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग को रोकने और उसका विरोध करने के लिए औपचारिक रूप से प्रतिबद्ध होना है. जब छात्राएं किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला ले रही हों, तो यह शपथ पत्र आम तौर पर छात्राओं और उनके माता-पिता या अभिभावकों दोनों से आवश्यक होता है. एंटी रैगिंग वीक के तीसरे दिन विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विभागों में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी. यह एक सप्ताह का कार्यक्रम 17 अगस्त को एक एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यशाला के साथ समाप्त होगा, जो शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर की गयी गतिविधियों से विद्यार्थियों में रैगिंग के प्रति जागरूकता पैदा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version