Loading election data...

Fish Party in Coronavirus Lockdown : जहानाबाद के CO सस्पेंड, शिक्षा मंत्री के निजी सहायक पदमुक्त

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मंत्री के निजी सहायक पिंटू सिंह के घर मछली पार्टी में शामिल जहानाबाद के मखदुमपुर के अंचलाधिकारी (CO) राजीव रंजन को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निलंबित कर दिया है.

By Samir Kumar | April 20, 2020 6:09 PM

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मंत्री के निजी सहायक पिंटू सिंह के घर मछली पार्टी में शामिल जहानाबाद के मखदुमपुर के अंचलाधिकारी (CO) राजीव रंजन को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निलंबित कर दिया है. सीओ के निलंबन का आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीओ की ओर से लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक की ओर से उनके निलंबन की अनुशंसा की गयी थी.

अत: सीओ के विरुद्ध कर्तव्यहीनता, अनैतिक एवं गैर कानूनी कार्य में शामिल होने, उदंडता और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाह होने के कारण निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस मामले में शिक्षा मंत्री के सहायक पिंटू यादव को भी पदमुक्त कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री केएन वर्मा की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने उसे पदमुक्त कर दिया है.

वहीं, लॉकडाउन में मिली आंशिक शिथिलता के पहले दिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा करीब 11 बजे कार्यालय पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने अपने कार्यालय में सहायक रहे आदेश पाल पिंटू यादव को पद मुक्त करने की अनुशंसा की. इसके बाद उन्होंने अपने अफसरों के साथ औपचारिक जानकारी ली. खासतौर पर उन्होंने शिक्षकों के वेतन निकालने के मामले में अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. लंच से कुछ ही समय पहले वे वहां से निकल गये. उन्होंने विभागीय कामकाज के प्रति संतोष व्यक्त किया.

Also Read: पिता के निधन की सूचना के बावजूद Covid-19 को लेकर बैठक करते रहे योगी आदित्‍यनाथ
लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में बिहार के मंत्री के निजी स्टाफ सहित 8 के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी

बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा के निजी स्टाफ पिंटू यादव सहित 8 के खिलाफ नामजद तथा 30 अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मखदुमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने रविवार को बताया कि टहटा पुलिस चौकी प्रभारी बैरिस्टर पासवान के फर्द बयान पर मखदुमपुर थाने में पिंटू यादव और जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि 30 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध आपदा अधिनियम तथा भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: ‘कोटा’ पर राजनीति : तेजस्वी ने राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने की मांगी सरकार से अनुमति, JDU प्रवक्ता बोले…
पिंटू ने 15 अप्रैल हो आयोजित की थी मछली पार्टी

पिंटू ने लॉकडाउन के दौरान गत 15 अप्रैल को मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव में मछली पार्टी आयोजित की थी, जिसमें आरोपी अधिकारियों के अलावा कई ग्रामीणों ने भाग लिया था. एक निजी चैनल द्वारा उक्त दावत को लेकर खबर चलाये जाने पर पुलिस अधीक्षक मनीष ने अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी जिनकी जांच रिपोर्ट के बाद रविवार को मखदुमपुर थाने में उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

मार्च के पहले सप्ताह में ही मनाया जाना था पार्टी, लेकिन…

ऐसा कहा जाता है कि पिंटू यादव ने अपने पैतृक गांव में एक नया घर बनवाया था, जिसको लेकर आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में ही मनाया जाना था और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा दबाव डाल जाने पर उन्होंने 15 अप्रैल को मछली पार्टी का आयोजन किया था. मामले पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा था कि उन्हें उक्त आयोजन के बारे में पता चला है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया या नहीं. यह जांच का विषय है जो चीजों को स्पष्ट करेगा.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मखदुमपुर प्रखंड में राहत सामग्री वितरित करने के क्रम में जिले के कुछ अधिकारियों ने राहत सामग्री वितरित करने के लिए सुगांव का गांव का दौरा किया था, जहां स्थानीय लोगों ने उनसे (अधिकारियों से) भोजन करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version