22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में मछली का उत्पादन बढ़कर 8.73 लाख टन हुआ: मंत्री

पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023–24 में राज्य में 8.73 लाख टन मछली का उत्पादन हुआ.

राज्य में मछली का उत्पादन बढ़कर 8.73 लाख टन हुआ: मंत्री

पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने मात्स्यिकी कार्यशाला का उद्घाटन किया

संवाददाता, पटना

पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023–24 में राज्य में 8.73 लाख टन मछली का उत्पादन हुआ. 1810 मिलियन मत्स्य बीज का उत्पादन हुआ. कहा कि मछली से जुड़ी योजनाओं की जानकारी से मत्स्य कृषकों को स्वरोजगार मिलेगा. मंत्री बुधवार को पटना के बामेती सभागार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से राज्य मात्स्यिकी योजना विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.

इस दौरान विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी ने विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि पर संक्षिप्त जानकारी दी. मत्स्य निदेशक तरनजोत सिंह ने मात्स्यिकी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने जिलावार लक्ष्य प्राप्त करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की. पवन कुमार पासवान, उपमत्स्य निदेशक ने एनडीपीडी पोर्टल के माध्यम से लाभुकों का निबंधन कराने में सहयोग की अपील की. दिलीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, आइसीएआर के वैज्ञानिक डॉ कमल शर्मा, डॉ रहमान ने भी तकनीकी जानकारी दी. उमेश कुमार रंजन ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण व मोना हल्दकार ने मंच संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें