वाहन से अवैध वसूली करने वाले पांच फर्जी एजेंट गिरफ्तार
patna news: बाढ़. बाढ़ पुलिस ने बेढ़ना फोरलेन मोड़ के पास नगर परिषद का आइडी कार्ड लगाकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ मंगलवार की देर शाम किया है.
बाढ़. बाढ़ पुलिस ने बेढ़ना फोरलेन मोड़ के पास नगर परिषद का आइडी कार्ड लगाकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ मंगलवार की देर शाम किया है. इस दौरान मिठ्ठू प्रसाद सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे जांच पड़ताल चल रही है. इनके पास से नगर परिषद का फीता लगा हुआ पांच पहचान पत्र बरामद किया गया है. इनको 1000 रुपये की मजदूरी पर रखा गया था.
पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि बेढ़ना फोरलेन के पास नगर परिषद से बाहर ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी पहचान पत्र गले में लटका कर जबरन वसूली कर रहे हैं. इसके बाद बाढ़ थाने के दारोगा और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे.पुलिसकर्मियों को देखने के बाद सभी आरोपी भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. वहीं दूसरी तरफ हैरत की बात यह है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके स्कैन किये गये हस्ताक्षर से जारी पहचान पत्र असली हैं या नकली, उन्होंने कहा यह जांच का विषय है.
माघी पूर्णिमा को लेकर इस बार चार मर्तबा पार्किंग शुल्क का टेंडर निकाला गया जिसमें साजिश के तहत कोई भी टेंडर डालने नहीं पहुंचा. इसके बाद नगर परिषद द्वारा अपने कर्मचारियों से पार्किंग शुल्क वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गयी.लूटपाट के दौरान बदमाशों ने ग्रामीण को किया जख्मी
बाढ़. ढकवाहाचक स्कूल के पास लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने ब्रजेश कुमार पर जानलेवा हमला किया. मौके पर दो बाइक बरामद किया गया है.इस संबंध में ढकवाहाचक गांव निवासी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार अपराधियों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और 6000 रुपए व सोने की चेन छीन ली.
विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. मामले की जानकारी देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. मामले को लेकर जख्मी ब्रजेश कुमार ने अस्पताल में इलाज करने के बाद थाने में लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है