बख्तियारपुर. ट्रक चालक को बेहोश कर 28 हजार रुपये और मोबाइल उड़ाया, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने फोरलेन पर एक होटल के पास से बुधवार को ट्रक चालक व ट्रक पर सवार एक अन्य व्यक्ति को बेहोशी की हालत में बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:31 AM

बख्तियारपुर. पुलिस ने फोरलेन पर एक होटल के पास से बुधवार को ट्रक चालक व ट्रक पर सवार एक अन्य व्यक्ति को बेहोशी की हालत में बरामद किया. ये दोनों विकास कुमार व अभिनव कुमार कैमूर जिले के मोहनियां थाने के तुलसीपुर गांव के निवासी हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और पकड़े गये आरोपितों के पास से 28000 रुपये व मोबाइल को बरामद किया. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी 2 अभिषेक सिंह ने दी. जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक आठ मई को अपने ट्रक पर बच्चों के लिए उपयोगी एफएलएन किट पटना सिटी से लोड कर बेलछी के लिए चले थे. रात्रि में दोनों खुशरूपुर के एक ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके. खाना खाने के बाद दोनों पुनः ट्रक को लेकर आगे बढ़े. चालक विकास कुमार ने बताया कि पांच – सात किलोमीटर जाने के दोनों को चक्कर आने लगा और उल्टी होने लगी. इसके बाद ट्रक को साइड कर नीचे उतरे और बेहोश हो गये. बाद में बेहोश देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान यह पता चला कि ट्रक में रखे 28000 रुपये व मोबाइल गायब है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खुशरूपुर के ढाबा पर छापेमारी की और वहां से कुछ लोगों को उठाया. बाद में पकड़े गये आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया और पकड़े गये लोगों के पास से 28000 रुपये व मोबाइल को बरामद किया. पकड़े गये बदमाश पटना सिटी के खाजेकलां निवासी राहुल कुमार व रोहित कुमार, नयाटोला संगत पर के प्रशांत कुमार व आनंद कुमार के साथ ही महनार के अरुण पाण्डेय को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version