मोकामा. घोसवरी पुलिस ने छापेमारी कर तारतर गांव में फायरिंग मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद को लेकर श्लोक यादव और बिरंची यादव के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी. जिसमें श्लोक यादव के पक्ष से रंजन यादव और जितेंद्र यादव गिरफ्तार को दबोचा गया. रंजन के पास लोडेड कट्टा जब्त किया गया. इधर, मुख्य आरोपित बिरंची यादव के साथ जय यादव, रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सादे लिबास में शनिवार सुबह घंटों छापेमारी की, तब जाकर आरोपितों को पकड़ने में सफलता मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है