पटना सिटी. हीट वेब के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी में पांच बेड आरक्षित किया गया है. आने वाले समय में हीट वेब की स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन मेडिसिन विभाग में लू वार्ड भी बनाने पर विचार कर रहा है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ अलका सिंह व उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में पांच बेड की व्यवस्था हीट वेब मरीजों को भर्ती कर उपचार करने के लिए की गयी है. मस्तिष्क ज्वर व एइएस के लिए शिशु रोग विभाग में दस बेड की व्यवस्था है. शिशु रोग विभाग के आइसीयू में ऐसे मरीजों के लिए दस बेड की व्यवस्था की गयी है. रोस्टर में कर्मियों व चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. 25 तरह की दवाओं की सूची के साथ स्टॉक में रखा गया है. उपाधीक्षक ने बताया कि घरों से निकलने पानी पीकर निकलें, लिक्विड फूड का अधिक सेवन करें. लू लगने का लक्षण मिलते ही चिकित्सक से संपर्क करें. मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल के ओपीडी में अधिकांश मरीज लू लगने, डायरिया, पीलिया की शिकायत लेकर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है