पटना में पांच कंटेनमेंट जोन हटाये गये, सैकड़ों लोगों को मिली राहत

राजधानी पटना जिले में शुक्रवार को पांच कंटेनमेंट जोन हटा दिये गये हैं. इन जोन के हटाये जाने से सैकड़ों लोगों को राहत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2020 8:55 AM

पटना : राजधानी पटना जिले में शुक्रवार को पांच कंटेनमेंट जोन हटा दिये गये हैं. इन जोन के हटाये जाने से सैकड़ों लोगों को राहत मिली है. पटना जिला में दस जून तक कंटेनमेंट जोन की संख्या 38 थी. लेकिन अब घट कर 33 हो गयी है. इन कंटनेमेंट जोन में मिलने वाले अंतिम मरीज के मिलने के 28 दिन से अधिक हो गये हैं. इन तमाम कंटेनमेंट जोन में 1288 घर हैं और रहने वालों की संख्या 7403 है.

ये कंटेनमेंट जोन हटाये गये -चंद्रविहार कॉलोनी रोड नंबर 25 के समीप-बाइपास रोड शिवनगर, खेमनीचक -मनेर वार्ड संख्या 19 मोहनपुर -जय हिंद कॉलोनी, फुलवारीशरीफ-अशोका टावर के सामने, मछली गली, राजाबाजार

Next Article

Exit mobile version