डकैती व लूटपाट करने वाले पांच अपराधी हुए गिरफ्तार
patna news:फुलवारीशरीफ. परसा बाजार गौरीचक गोपालपुर बस पास के थाना क्षेत्र इलाके में डकैती लूटपाट व कई अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व मोबाइल भी बरामद हुआ है.
फुलवारीशरीफ. परसा बाजार गौरीचक गोपालपुर बस पास के थाना क्षेत्र इलाके में डकैती लूटपाट व कई अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में चंदन, सन्नी, मोनू, गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि गांधी कुमार और कन्हैया कुमार गौरीचक के सोहगी इलाके के हैं.
गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि इन लोगों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र में दो गृहभेदन, गौरीचक थाना क्षेत्र में दो गृहभेदन, परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक गृहभेदन की घटना में शामिल रहे हैं. पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 17 दिसंबर की रात संपतचक नगर परिषद इलाके में 5 अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं.सूचना पर पहुंची ने घेरबंदी कर सभी को पकड़ लिया. पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग लूटपाट करने की योजना बना रहे थे. गौरीचक थाना के सोहगी के रहने वाले कन्हैया कुमार व गांधी कुमार के घर में छापेमारी हुई जहां गांधी कुमार के घर से दो देसी कट्टा मिला है.
मेवा व मसाला के चोरी में चार गिरफ्तार
पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला बड़ी बगीचा स्थित गणेश प्रसाद के गोदाम से मेवा और मसाला चोरी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार चारों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये काजू, बादाम गिरि, काली मिर्च, जीरा, अंजीर, अखरोट समेत अन्य सामान बरामद किया है.डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर मंगलवार को गणेश प्रसाद ने गोदाम में चोरी की सूचना दर्ज करायी थी. जिसमें गोदाम में रखे दो व्यापारियों के सामान चोरी होने की बात कही गयी थी. इस मामले में को सुलझाने के गठित टीम ने मसूंरगंज निवासी राहुल कुमार और मुसहरी के अशोक मांझी को गिरफ्तार किया. इन दोनों की निशानदेही पर चौक थाना के कैमाशिकोह निवासी विकास कुमार और राकेश कुमार उर्फ कातिया को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार चारों में राहुल पर चौक में दो, विकास के खिलाफ चौक व मालसलामी में और राकेश के खिलाफ चौक में पहले से अपराधिक मामला दर्ज है.डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये चारों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये सामान बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है