दो अस्पतालों से पांच डॉक्टर रहे अनुपस्थित

अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल व धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:39 AM

मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल व धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दवाओं के स्टाक का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध दवाओं का ब्योरा लिया. एसडीओ के निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सक बिना सूचना के गायब पाये गये. इसे लेकर उन्होंने उनके खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इस दौरान एसडीओ ने अनुमंडल हॉस्पिटल की उपाधीक्षक डॉ संजीता रानी को निर्देश दिया कि बरसात के इस मौसम में कभी भी कोई आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए अस्पताल में रोस्टर के अनुसार 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. इधर, एसडीओ ने धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया, जहां दो चिकित्सक और एक प्रभारी चिकित्सक बिना सूचना के गायब पाये गये. एसडीओ ने अनुपस्थित रहे उक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ जिला अधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की है. एसडीओ ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बात की और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. इस बाबत एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां होने की संभावना रहती है. ऐसे में स्वास्थ्य केन्द्रों की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का समुचित इलाज हो सके, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है. उन्होंने बताया कि बाढ़ आने की संभावना को लेकर हमलोग पहले से सजग हैं और उसकी तैयारी कर रखे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version