पटना में बनेंगे पांच फुट ओवरब्रिज, चार में लिफ्ट के साथ एस्केलेटर की भी सुविधा
राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और पैदल यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा के उद्देश्य से फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा
संवाददाता, पटना राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और पैदल यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा के उद्देश्य से फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा, जिसमें लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा रहेगी. इसको लेकर परिवहन मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की हुई बैठक में फुट ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण के लिए बजट अनुमोदित किया गया है. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि खतरनाक और दुर्घटना वाली जगहों को चिह्नित किया जाये, ताकि उन जगहों पर भी फुट ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण कराया जा सके. विभाग के मुताबिक अगले चार माह में पटना में नेहरू मार्ग पर पुनाईचक मोड़ सहित पांच जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. 30 जुलाई को टेक्निकल बिड और 12 अगस्त को फिनांशियल बिड खुलेगा. उसके बाद वर्क ऑडर मिलने के बाद चार माह में काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी में पांच जगहों पर फुटओवर ब्रिज निर्माण के प्रस्ताव पर प्रशासनिक स्वीकृति परिवहन विभाग और तकनीकी अनुमोदन पथ निर्माण विभाग से प्राप्त हो चुकी है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि पैदल यात्री सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकें और उन्हें अधिक से अधिक सुविधा मिल सके. इसके लिए सभी फुट ओवरब्रिज लिफ्टयुक्त होंगे. इसके साथ ही तीन जगहों- पटना जू, पुनाइचक मोड़ और संत कैरेंस स्कूल, सगुना मोड़ के समीप प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज में एस्केलेटर की भी सुविधा मिलेगी. विभाग के मुताबिक नेहरू मार्ग (बेली रोड) को पैदल पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पार करने में आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. पुनाईचक के पास फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से विश्वेश्वरैया भवन आने-जाने वालों और इसके आस-पास के लोगों को सड़क पार करने में काफी सहूलियत हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है