नौबतपुर में दो सड़क हादसे में महिला समेत पांच हुए जख्मी
patna news: नौबतपुर. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर नौबतपुर के ममरेजपुर टोल प्लाजा पर रविवार की रात टोल टैक्स कटाने के लिए खड़ी डाक पार्सल की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया.
नौबतपुर. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर नौबतपुर के ममरेजपुर टोल प्लाजा पर रविवार की रात टोल टैक्स कटाने के लिए खड़ी डाक पार्सल की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसे डाक पार्सल की गाड़ी का चालक स्टीयरिंग से दब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पार्सल गाड़ी को बाहर निकाला. और उसके केबिन को काटकर स्टीयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाला.
जख्मी चालक मिथिलेश कुमार को पुलिस ने इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में चिकित्सकों ने उसे एम्स रेफर कर दिया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.वह बिहियां का निवासी है. वहीं, दूसरी घटना इसी मार्ग पर चेचौल ओवरब्रिज के पास हुई. अवैध कट पर टर्न कर रही हाइवा में तेजी से जा रहे कार ने टक्कर मार दिया.
कार में सवार एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में बिहारशरीफ निवासी चालक धीरज कपूर, उसकी पत्नी और दो अन्य लोग हैं. उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को एम्स रेफर कर दिया. इसमें चालक की हालत गंभीर है. सभी लोग कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे.मनेर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पलटी, जख्मी
दानापुर. सोमवार की देर शाम दानापुर गांधी मुख्य मार्ग स्थित तकिया पर एक बोलेरो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी, जिससे सवार महिलाएं जख्मी हो गयी.बीच सड़क पर बोलेरो पलटने से थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. बोलेरो को पलटता देख आसपास के लोग दौड़े. सभी को बोलेरो से निकाला व फिर गाड़ी को सीधी किया. बताया जाता है कि छपरा के दाउदपुर से बोलेरो से लोग मनेर दरगाह पर गये थे.
मनेर से वापस छपरा लौटने के क्रम में तकियापर में मुख्य सड़क पर बने डिवाइडर से बोलेरो टकराकर पलट गया. जिससें महिला ताराचांद समेत अन्य महिलाए जख्मी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है