पांच संयुक्त सचिव, 24 उप सचिव और 51 अवर सचिव का तबादला

राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला तीसरे दिन भी जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 12:38 AM

संवाददाता,पटना राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला तीसरे दिन भी जारी रहा.मंगलवार को बिहार सचिवालय सेवा से अधिकारी बने 80 अधिकारियों का ट्रांसफर अलग-अलग विभागों में किया गया. जिसमें संयुक्त सचिव स्तर के पांच,उप सचिव स्तर के 24 और अवर सचिव स्तर के 51 अधिकारी हैं.वहीं बिहार सचिवालय सेवा के 54 प्रशाखा पदाधिकारी भी इधर से उधर किये गये. पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव प्रेमसुंदर प्रसाद को पथ निर्माण विभाग, कृषि विभाग की संयुक्त सचिव संजू कुमारी को शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिन्हा को समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव शरत आलोक को सहकारिता विभाग और पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव चितरंजन शर्मा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version