कैंपस : जिले के कक्षा एक से पांचवीं के पांच लाख बच्चों को मिलेगी एफएलएन किट

जिले के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक किट (एफएलएन) किट मुहैया करायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:10 PM

संवाददाता, पटना

जिले के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक किट (एफएलएन) किट मुहैया करायी जा रही है. विभाग की ओर से नये सत्र 2024-25 में सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं में पढ़ने वाले बच्चों को एफएलएन किट देने की शुरुआत कर दी गयी है. 30 जून तक जिले के सभी 3123 स्कूलों की कक्षा एक से पांचवीं के पांच लाख बच्चों को एफएलएन किट मुहैया करायी जानी है. कक्षा एक से पांचवीं के बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए स्कूल किट में विषयवार सहायक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें हिंदी के अक्षरों और वाक्य तैयार करने के लिये पोस्टर, अंग्रेजी की कविता का ऑडियो-विजुअल, गणित के लिये क्यूब और शेप वहीं विज्ञान विषय के लिए भी प्रोजेक्ट उपलब्ध कराये जायेंगे. एफएलएन किट मुहैया कराने का मुख्य उद्देश्य कक्षा में शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाना है.

एफएलन किट से पढ़ाई का होगा निरीक्षण

स्कूलों को दी गयी एफएलन किट से पढ़ाई हो रही है या नहीं, इसका निरीक्षण स्कूल के प्रधानाध्यपाक करेंगे. इसके साथ ही किट से पढ़ाई के बाद उसे ठीक ढंग से रखने की जिम्मेदारी भी प्रधानाध्यापक की होगी. कक्षा एक से पांच के सभी बच्चों को एफएलएन किट से पढ़ाना अनिवार्य होगा.

कक्षा एक से पांच के बच्चों को एफएलएन किट में मिलेगी यह सामग्री

वाटर बोतल, पेंसिल, स्लेट, शार्पनर, रबर, कलर, ड्राइंग बुक, कॉपी, कविताओं का ऑडियो, क्यूब समेत विभिन्न शेप समेत अन्य लर्निंग मटेरिटल दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version