19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलार्क सूर्य मंदिर में जुटेंगे पांच लाख श्रद्धालु

Patna News : प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध व ऐतिहासिक ओलार्क सूर्य मंदिर में चार दिवसीय कार्तिक छठ पर्व के दौरान पांच लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है.

प्रतिनिधि, दुल्हिनबाजार

प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध व ऐतिहासिक ओलार्क सूर्य मंदिर में चार दिवसीय कार्तिक छठ पर्व के दौरान पांच लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. व्रतियों की सुविधाओं को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी है. इस दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. मंगलवार को नहाय खाय पर पालीगंज एससीओ ने बैठक बुलायी. मंगलवार से ही दुल्हिन बाजार के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में छठ व्रती जुटने लगे. यहां छठ व्रतियों ने मंदिर परिसर स्थित चमत्कारी तालाब में स्नान कर प्रसाद के रूप में अरवा चावल, कद्दू की सब्जी व चने का दाल बनाया. इसके बाद पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. वहीं मंदिर परिसर में पहुंच रहे छठ व्रतियों को देख पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बैठक बुलायी. इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वहीं पालीगंज एसडीपीओ प्रीतम कुमार, एसडीपीओ 2 उमेश्वर चौधरी व दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी से एसडीओ को अवगत कराया. वहीं दुल्हिन बाजार बीडीओ पंकज दीक्षित व सीओ श्वेता सिन्हा ने तैयारी से एसडीओ को जानकारी दी. वहीं प्रमुख पति संतोष यादव ने भी जरूरी सुझाव दिये. एसडीओ ने मंदिर परिसर में भीड़ से निपटने के लिए झूले व अधिक संख्या में दुकानें लगाने से मना किया है. प्रतिवर्ष यहां कार्तिक छठ पर्व के दौरान देश के विभिन्न इलाकों से लाखों की संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं.

सूर्य मंदिर को सजाने का काम अंतिम दौर में : पंडारक. छठ व्रत को लेकर पंडारक स्थित पौराणिक सूर्य मंदिर की सफाई व सजावट का काम अंतिम चरण में है. गुरुवार को भगवान भास्कर का शृंगार किया जायेगा. इसके बाद यहां दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालु पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें