एसएसबी के कमांडेंट के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर पांच लाख की संपत्ति उड़ायी
दानापुर. शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात बंद फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
दानापुर. शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात बंद फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. थाना क्षेत्र के जेनेक्स अपार्टमेंट के फ्लैट निवासी व एसएसबी के कमांडेंट अखिलेश कुमार के बंद फ्लैट को इस बार चोरों ने अपना निशाना बनाया. इस संबंध में गृहस्वामी के भाई राकेश कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि मेरे भाई अखिलेश कुमार एसएसबी में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं और बाहर अपने परिवार के साथ रहते हैं. छुट्टी व पर्व में कभी कभार फ्लैट में आते है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने भाई को फोन पर सूचना दी कि फ्लैट का ताला टूटा है. सूचना मिलने पर मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी. जब फ्लैट गया तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने आराम से सारा कमरा खंगाला. चोर सोने-चांदी के कीमती जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस पहुुंचकर छानबीन करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान किया जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है