फरवरी में पांच पार्क बनकर होंगे तैयार
पूरे पटना में कुल 142 पार्क हैं जिनमें 109 पार्क विकसित किये गये जिसका इस्तेमाल आम लोगों की ओर से किया जा रहा है
-संवाददाता,पटना पूरे पटना में कुल 142 पार्क हैं जिनमें 109 पार्क विकसित किये गये जिसका इस्तेमाल आम लोगों की ओर से किया जा रहा है. वहीं बचे हुए 33 पार्कों के विकास का कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में इस साल पांच पार्कों का शिलान्यास और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. इनमें एसके नगर पार्क संख्या 3, पार्क संख्या 7, सेक्टर 4 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पटना पार्क संख्या 2, लोहिया नगर कंकड़बाग पार्क संख्या 51 और पार्क संख्या 52 है. पार्क प्रशासन ने बताया कि इन पार्कों का कार्य अगले साल फरवरी के महीने में पूरा कर लिया जायेगा. जिसके बाद इसका इस्तेमाल आम लोग कर सकेंगे. पार्क के निर्माण कार्य में मिट्टी भराई, लैण्डस्केपिंग का कार्य, बड़े एवं छोटे फूल वाले पौधों का रोपण का कार्य, शीतल पेयजल की व्यवस्था, डीप टियूबबेल का कार्य, ओपन जिम एवं बच्चों के मनोरंजन, विकास के लिए बच्चों के खेल-कूद के उपकरण की व्यवस्था, जल निकासी का कार्य, शौचालय का निर्माण, वाकिंग ट्रैक, स्टोर रूम का निर्माण, लोहे की ग्रिल के साथ चाहरदीवारी एवं प्रवेश गेट का निर्माण, दर्शकों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, उच्च द्रव्यमान एलइडी से विद्युतीकरण, दर्शकों की सुरक्षा एवं बेहतर प्रबंधन के लिए सीसीटीवी कैमरा साउंड सिस्टम , कचरे के निष्पादन के लिए डस्टबीन की व्यवस्था एवं अन्य कार्य शामिल हैं. वहीं दो पार्क बहादुरपुर पार्क संख्या 2 और एसके नगर पार्क संख्या 3 में ओपन जिम की व्यवस्था होगी. इको पार्क में 25 दिसंबर तक आयेंगे 8 बोट शहर के लोग इको पार्क में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं. वीकेंड पर यहां पर लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. यहां बोटिंग की सुविधा है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसे में 25 दिसंबर तक इको पार्क में 8 बोट आयेंगे. बोट को लेकर पार्क प्रशासन की ओर से प्रस्ताव मई के महीने में दिया गया था. विभाग की ओर स्वीकृति मिलने के बाद पांच लाख रुपये की लागत से बोट लेने की अनुमति मिली है. इसमें 4 सीटर की 4, दो सीटर की 3 और शिकारा 1 होगा. बता दें कि इको पार्क में पहले से 22 की संख्या में बोट मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है