बिहार में फिर 24 घंटे में पांच लोगों की COVID-19 से मौत, दरभंगा में दो और नालंदा, नवादा व सारण में एक-एक मौत, बक्सर में 36 नये मामले

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 138 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7178 हो गयी है. वहीं, दरभंगा में दो, नालंदा में एक, नवादा में एक और सारण में एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 49 लोगों की मौत हो गयी है.

By Kaushal Kishor | June 19, 2020 5:03 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 138 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7178 हो गयी है. वहीं, दरभंगा में दो, नालंदा में एक, नवादा में एक और सारण में एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 49 लोगों की मौत हो गयी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को बक्सर में 36, सारण में 17, दरभंगा में 14, पटना में 13, समस्तीपुर में 10, गोपालगंज में 07, जहानाबाद में 07, नवादा में 07, बांका में 07, बेगूसराय में 04, भागलपुर में 03, नालंदा में 03, वैशाली में 03, शेखपुरा में 02, पूर्णिया में 01, कैमूर में 01, किशनगंज में 01, सीतामढ़ी में 01 और औरंगाबाद में 01 मामले सामने आये.

बिहार में शुक्रवार को सामने आये 138 नये मामलों में 22 महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक बक्सर में 36 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: शरजील इमाम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने कहा- सभी राज्यों का जवाब देखे बिना नहीं दे सकते अंतरिम आदेश

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 49 मरीजों की मौत हुई है. बिहार के दरभंगा में पांच, सारण में चार, बेगूसराय, खगड़िया, वैशाली, नालंदा के तीन-तीन, भोजपुर, जहानाबाद, पटना, सीतामढ़ी, सिवान, मुजफ्फरपुर, नवादा के दो-दो एवं अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, कटिहार, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर, पश्चिम चंपारण के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Also Read: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य स्थगित, न्यास ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण

मालूम हो कि इससे पहले 18 जून को स्वास्थ्य विभाग ने सूचना दी थी कि पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इनमें दरभंगा, नालंदा और सारण में तीन और लोगों की मौत हुई, जबकि गया और पश्चिम चंपारण में पहली मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2030 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 5098 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार में अब तक कुल 145562 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version