छूटे हुए 6377 टोलों के पांच लाख परिवारों को मिलेगा नल का जल
राज्य में हर घर नल का जल योजना के तहत 99 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है. लेकिन पीएचइडी की समीक्षा में यह खुलासा हुआ है कि योजना के तहत विभाग द्वारा निर्मित जलापूर्ति योजनाओं में कुछ कारणों से ऐसे भी टोले हैं,
संवाददाता, पटना
राज्य में हर घर नल का जल योजना के तहत 99 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है. लेकिन पीएचइडी की समीक्षा में यह खुलासा हुआ है कि योजना के तहत विभाग द्वारा निर्मित जलापूर्ति योजनाओं में कुछ कारणों से ऐसे भी टोले हैं, जहां योजना के तहत पानी नहीं पहुंच पाया है. इसमें ऐसे इलाके हैं, जो बहुत दूर-दूर होने रेलवे लाइन रोड के दूसरे तरफ होने या नये बसावट शामिल हैं, जो योजना से छूटे हैं. इसमें 6377 टोलों के लगभग पांच लाख से अधिक परिवारों तक पानी पहुंचाना जरूरी है. इस रिपोर्ट के बाद विभाग ने सभी संबंधित प्रमंडलों को दिशा-निर्देश भेजा है, ताकि इन टोलों में जल्द काम को पूरा किया जा सके.पीएचइडी अधिकारियों के मुताबिक अगले माह तक सर्वेक्षण का काम पूरा होगा. सर्वे में अधिकारियों को लगाया गया है, जो ऐसे सभी बसावटों और टोला की रिपोर्ट तैयार करने के लिए आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है