कैंपस : आधार कार्ड नहीं बनाने पर एचएम और बीइओ का पांच प्रतिशत वेतन कटा

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाने वाले पदाधिकारियों के वेतन से पांच प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 7:04 PM
an image

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाने वाले पदाधिकारियों के वेतन से पांच प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया गया है. इसमें जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना निदेशक, प्रखंड साधन सेवी और प्रधानाध्यापक के वेतन से पांच प्रतिशत कटौती का निर्देश दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक द्वारा जारी पत्र में कहा है कि अगर तीन दिनों के अंदर कार्य में प्रगति नहीं होती है, तो वेतन से 10 प्रतिशत की कटौती की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि प्रखंडवार, विद्यालयवार और कक्षावार कितने बच्चों का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, इसकी सूची मांगी गयी थी. लेकिन अब तक सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस कारण बड़ी संख्या में बच्चों का आधार नहीं बन सका है. बच्चों का आधार नहीं होने के कारण इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अद्यतन नहीं किया जा सका है. आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाने के कारण वेतन कटौती करने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version