19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बनेंगे पांच पीपा पुल

राज्य में 104.37 करोड़ रुपये की लागत से पांच पीपा पुल का निर्माण होगा. इनमें गंगा नदी पर बक्सर और बलिया, समस्तीपुर जिले में गंगा नदी पर और मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर पीपा पुल शामिल हैं.

संवाददाता, पटना राज्य में 104.37 करोड़ रुपये की लागत से पांच पीपा पुल का निर्माण होगा. इनमें गंगा नदी पर बक्सर और बलिया, समस्तीपुर जिले में गंगा नदी पर और मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर पीपा पुल शामिल हैं. इसके साथ ही गंगा नदी पर ग्यासपुर (बख्तियारपुर) से काला दियारा और महुली घाट (भोजपुर) और सिताब दियारा (बलिया, उत्तर प्रदेश) के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल का भी निर्माण होगा. इन पीपा पुलाें के बनने से राज्य में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पीपा पुल बनने से दियारा वासियों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. बक्सर जिले के नैनीजोर गांव और उत्तर प्रदेश के हल्दी गांव (बलिया) के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण 732 मीटर लंबाई और 16.47 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इससे बक्सर और बलिया जिले के दर्जनों गांवों के बीच आवागमन बेहतर होगा. समस्तीपुर जिले में गंगा नदी पर नये पीपा पुल का निर्माण समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के हरदासपुर और धरनीपट्टी के बीच गंगा नदी पर नये पीपा पुल का निर्माण 35.72 करोड़ की लागत से 793 मीटर लंबाई में किया जायेगा. इस पुल के बनने से बख्तियारपुर से मोहनपुर प्रखंड की दूरी 90 किमी से घटकर केवल 15 किमी रह जायेगी. मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर पीपा पुल मधेपुरा के जीरो माइल से कपासिया घाट के बीच कोसी नदी पर 500 मीटर लंबाई में 25.13 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल का निर्माण होगा. इससे मधेपुरा और खगड़िया जिले के लगभग 14 पंचायतों के 80 हजार लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. गंगा नदी पर ग्यासपुर (बख्तियारपुर) से काला दियारा के बीच 658.80 मीटर लंबाई में 11.8214 करोड़ की लागत से पीपा पुल का निर्माण होगा. इस पुल के बनने से काला दियारा, रूपस महाजी, ग्यासपुर महाजी, वीरपुर, मरुआही, चिड़ैया हरदासपुर (समस्तीपुर जिला), सत्रह बिगहा,शिवनगर (वैशाली जिला), जुड़ावनपुर, अकौना, हजपुरवा दियारा के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इस इलाके लोग अब तक केवल देसी नावों पर आवागमन करते थे. महुली घाट (भोजपुर) और सिताब दियारा (बलिया, उत्तर प्रदेश) के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल महुली घाट (भोजपुर) और सिताब दियारा (बलिया, उत्तर प्रदेश) के बीच गंगा नदी पर 732 मीटर लंबाई में 15.206 करोड़ रुपये लागत से पीपा पुल के निर्माण की योजना है. यह पीपा पुल बिहार के (भोजपुर जिला ) और उत्तर प्रदेश के सिताब दियरा (बलिया जिला) के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र माध्यम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें