पटना़ गोला रोड स्थित एक होटल चल रहे डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में चार चक्रों की समाप्ति के बाद चार अंकों के साथ पांच खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. चौथे चक्र में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे 13 खिलाड़ियों में हुई कांटे की टक्कर में केवल पांच खिलाड़ी अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल हुए. चार अंकों के साथ पटना के विकी विशाल और सौरभ रूप, पूर्वी चंपारण के राम चरण और बंगाल के धीमान मित्रा व रणित मैती संयुक्त रूप से अगले चक्र में प्रवेश किया. विकी विशाल ने राजस्थान के अमन बालना को, राम चरण ने पटना के मणिशंकर को, सौरभ रूप ने बंगाल की सुरभि भट्टाचार्य को, बंगाल के धीमान मित्रा ने आरा के नीरव विशाल को और बंगाल के ही रणित मैती ने पटना के पीयूष मिश्र को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. बोर्ड नंबर एक पर पटना के सुजीत कुमार सिन्हा व झारखंड के सिकंदर अनीस, बोर्ड नंबर दो पर बेगूसराय के अनिकेत रंजन व पटना के सुधीर कुमार सिन्हा और बोर्ड नंबर तीन पर बेगूसराय के किशन कुमार व बंगाल के रंगीत मजूमदार के बीच बाजी ड्रा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है