19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: एक इंस्पेक्टर व दो दारोगा सहित पांच पुलिस कर्मी बर्खास्त, सात की वेतनवृद्धि पर रोक

विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर और आठ सिपाहियों पर कड़ी कार्रवाई की है. इनमें से एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है

पटना. शराबबंदी को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में मद्य निषेध विभाग सिर्फ माफिया तत्व या इसके सेवन करने वालों पर ही नहीं, अपने कर्मियों पर भी सख्त है. विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर और आठ सिपाहियों पर कड़ी कार्रवाई की है. इनमें से एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि एक सब इंस्पेक्टर सहित छह सिपाहियों की पांच से लेकर दो वेतनवृद्धि पर रोक लगायी गयी है. यह कार्रवाई तीन अलग-अलग मामलों में की गयी.

डोभी जांच चौकी पर तैनात रहे छह कर्मियों की दो वेतनवृद्धि पर रोक

विभागीय कार्रवाई का संचालन करते हुए गया की डोभी जांच चौकी पर तैनात रहे एक सब इंस्पेक्टर रूबी कुमारी सहित पांच सिपाही सुजीत कुमार पासवान, सुधांशु कुमार सुमन, कृष्णा कुमार सिंह, राजीव कुमार और संतोष कुमार की दो वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. इन आरोप है कि गया के डोभी जांच चौकी पर पदस्थापन के दौरान इन्होंने एक कार को गांजा के साथ पकड़ने के बावजूद उसे छोड़ दिया. उन पर अवैध राशि लेन-देन का आरोप साबित होने पर यह कार्रवाई की गयी.

वेतनवृद्धि पर रोक

दो सब इंस्पेक्टर श्याम टुडु, रंजीत कुमार और दो सिपाही सुशील कुमार और राजकुमार पर शराब के साथ जब्त होने वाली गाड़ी के इस्तेमाल का मामला चल रहा था. इनमें से तीन को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि एक राजकुमार की पांच वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. नवादा स्थित रजौली समेकित जांच चौकी पर तैनात तीन कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने शराब के परिवहन मामले में जब्त की गाड़ी का इस्तेमाल कर झारखंड के दिबौरा में जाकर एक होटल में शराब का सेवन किया. उन पर अपने कर्तव्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने व स्पष्टीकरण पूछे जाने पर जवाब नहीं देने का आरोप भी लगा था.

Also Read: चितरंजन लोको के अफसर रवि शेखर सिन्हा के 17 ठिकानों पर छापेमारी, सोना समेत एक सौ 22 करोड़ रुपये मिला नकद
वाहन जांच में अवैध वसूली पर नपे इंस्पेक्टर-सिपाही

कैमूर में तैनाती के दौरान वाहन जांच के नाम पर भय दिखा कर अवैध वसूली के मामले में एक इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और सिपाही सन्नी कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है. उन पर आरोप है कि दुर्गावती थाना के पिपरा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान उन्होंने भय दिखा कर अवैध वसूली की. विभागीय कार्रवाई के दौरान यह आरोप प्रमाणित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें