Patna : चोरी की बाइक से लूटपाट करने वाले पांच पकड़े गये

चोरी की बाइक से घूम-घूम कर पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये बदमाश गांजा के नशे में घटना को अंजाम देते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 1:10 AM

संवाददाता, पटना: चोरी की बाइक से अगमकुआं, पत्रकार नगर, कदमकुआं, गांधी मैदान इलाके में घूम-घूम कर पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये बदमाश गांजा के नशे में घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गये बदमाशों में सरगना व राजेंद्र नगर रोड नंबर आठ निवासी नीरज कुमार उर्फ बऊआ, परसा बाजार का विशाल कुमार उर्फ चाइनीज, कदमकुआं पानीटंकी का कुंदन कुमार, कदमकुआं की आंबेडकर कॉलोनी का अमित कुमार उर्फ बड़का और कदमकुआं चाय टोला गली का श्रवण कुमार शामिल हैं. हालांकि, निखिल कुमार मूल रूप से राजगीर के चक्रधर का और विशाल कुमार सीतामढ़ी के घोड़ासहन का रहने वाला है. इनके पास से लूट के 14 मोबाइल फोन, चोरी की चार बाइक व दो बजरंगबली लॉकेट बरामद किये गये है. बरामद एक बाइक पत्रकार नगर इलाके से चोरी हुई थी. खास बात यह है कि ये लोग बाइक के नंबर को भी नहीं बदलते थे.

मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को बनाते थे निशाना :

इस गिरोह के सदस्य मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को निशाना बनाता था और मोबाइल व सोने की चेन छीन लेता था. हाल में ही इस गिरोह ने एक छात्र का सिर फोड़ कर मोबाइल फोन छीन लिया था. साथ ही पत्रकार नगर इलाके में दो लोगों सहित 17 कांडों को अंजाम दे चुका है. पुलिस को इन लोगों की तलाश कई दिनों से थी. ये चाऊमीन व ठेले पर दुकान लगाते थे और इसकी आड़ में लूटपाट करते थे. बताया जाता है कि इस गिरोह में 14-15 सदस्य हैं. उन सभी को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version