एचएमपीवी के पांच सैंपलों की हुई जांच, सभी सैंपल पाये गये निगेटिव

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पांच सैंपलों की जांच करायी है. जांच के बाद सभी सैंपल निगेटिव पाये गये हैं. राज्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:53 AM

संवाददाता,पटना

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पांच सैंपलों की जांच करायी है. जांच के बाद सभी सैंपल निगेटिव पाये गये हैं. राज्य सर्विलांस पदाधिकारी डा रणजीत कुमार ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पांच बच्चों का लक्षण के आधार पर सैंपल लेकर आरएमआरआइ में जांच कराया गया है. जांच में सभी नमूने निगेटिव पाये गये. उन्होंने बताया कि एचएमपीवी को लेकर पूरे राज्य में निगरानी रखी जा रही है. कहीं से भी इसके वायरस की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि एचएमपीवी एक सामान्य सांस में होनेवाला संक्रमण है, जिसके लक्षण कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं. वर्ष 2024 में मलेशिया में एचएमपीवी के 327 मामले सामने आये थे जबकि भारत में दिसंबर 2024 में गंभीर श्वसन संक्रमण (सारी) के 714 मामलों में से नौ मामलों की पुष्टि एचएमपीवी के रूप में हुई. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसे रोग (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संक्रमण की नियमित निगरानी करें. इसे प्रतिदिन स्वास्थ्य पोर्टल पर रिपोर्ट करें. अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर को सक्रिय करने, स्वास्थ्यकर्मियों को एचएमपीवी से बचाव और प्रबंधन पर प्रशिक्षित करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वायरस की रोकथाम की पूरी तैयारी है. जनता को किसी भी तरह के अफवाह से बचने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version