पीपीपी मोड पर पटना में बनेगा 3 फाइव स्टार होटल, टेंडर से जुड़े सवाल पर मिला यह जवाब
five star hotels in patna लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर तीन 5-स्टार होटलों के निर्माण राज्य कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके बाद ही बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम(BSTDC) ने पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा प्रकाशित की गई है.
Five star hotels in patna: राजधानी पटना में बनने वाले तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण को लेकर आज प्री-बिड बैठक का आयोजन किया गया. पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देश के प्रतिष्ठित होटल निर्माण सहित अन्य निर्माण निवेश कंपनियों के प्रतिनिधि व्यक्तिगत और ऑनलाइन भाग लिया.
पर्यटन सचिव ने सभी निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी के तीन सबसे महत्वपूर्ण स्थलों पर फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाना है. बिहार सरकार इसमें भाग लेने आए सभी निवेशकों का स्वागत करती है और होटल निर्माण के साथ ही उसके साथ आगे संचालन में भी सभी आवश्यक मदद करेगी.
टेंडर को लेकर कही ये बात
सचिव ने सभी निवेशकों के निविदा से जुड़े सवालों को ध्यान से सुना और अगले दो दिनों का वक्त भी निवेशकों को दिया ताकि वे अपने सवालों को ऑनलाइन भी विभाग को उपलब्ध कराएं. इसके बाद उनके सभी सवालों को हल करते हुए निविदा की आगे की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा.
बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..
बैठक में बीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने सभी निवेशकों का स्वागत किया और एक प्रजेंटेशन के माध्यम से उनको होटल निर्माण के संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर तीन 5-स्टार होटलों के निर्माण राज्य कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके बाद ही बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम(BSTDC) ने पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा प्रकाशित की गई है.
यहां पर बनेगा अब फाइव स्टार होटल
होटल पाटलिपुत्र अशोक, बीरचंद पटेल पथ, पटना स्थित 1.50 एकड़ भूमि, सुल्तान पैलेस परिसर, बीरचंद पटेल पथ, पटना की 4.89 एकड़ भूमि और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर, पटना की लगभग 3.24 एकड़ भूमि पर पाँच सितारा श्रेणी के होटल का विकास, संचालन और रखरखाव होगा. निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित डेवलपर्स को 90 वर्षों के लिए लीज अधिकार प्रदान किए जाएंगे, शुरूआती 60 वर्षों के अतिरिक्त 30 और वर्षों के लिए स्वचालित रूप से नवीनीकृत किया जा सकेगा. इस बैठक में महाप्रबंधक, मुख्य अभियंता बीएसटीडीसी सहित विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें… Crime News: गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से लूटा लाखों का आभूषण, 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम