26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : पांच टीमें आज से बादशाही पईन की सफाई की करेंगी जांच

बादशाही पईन की सफाई की जांच के लिए पटना नगर निगम और बुडको की ओर से संयुक्त रूप से पांच टीमें बनायी गयी हैँ. सोमवार से सभी टीमें अपना कामकाज शुरू कर देंगी.

संवाददाता, पटना : बादशाही पईन की सफाई की जांच के लिए पटना नगर निगम और बुडको की ओर से संयुक्त रूप से पांच टीमें बनायी गयी हैँ. इन टीमों को जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय करके सफाई का काम करना है. सोमवार से सभी टीमें अपना कामकाज शुरू कर देंगी.

पईन के अलग-अलग हिस्सों की जांच करेंगी अलग-अलग टीमें :

हरेक टीम को पईन के अलग-अलग हिस्सों की सफाई की जांच करनी है. जहां सफाई संतोषजनक नहीं दिखेगी, वहां इसकी दोबारा सफाई भी करवानी है. मालूम हो कि नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन ने बीते शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान बादशाही पईन की उड़ाही को असंतोषजनक पाया था और इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी. साथ ही इसे फिर से करने को कहा था. 15 जून से पहले टीम को पूरा कर लेना है सफाई : 15 जून से पहले टीम को यह कार्य पूरा कर लेना है, क्योंकि 15 जून या उसके बाद किसी भी दिन पटना में माॅनसून आ सकता है और बाइपास नाले से निकलने वाले सीवरेज के पानी के साथ-साथ इस क्षेत्र की बारिश का जल भी बादशाही पईन द्वारा ही पुनपुन नदी में मिलता है. लिहाजा माॅनसून के आगमन से पहले इसकी पूरी तरह उड़ाही और बेहतर सफाई जरूरी है. बादशाही पईन के आसपास अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्या है और इस समस्या को दूर करने के लिए भी टीम को उपाय सोचना है और जरूरी कार्रवाई करनी हैै.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें