राज्यभर में इस साल अंत तक चलेंगी पांच हजार से अधिक बसें

राज्य में 2025 दिसंबर तक लगभग पांच हजार से अधिक बसों का परिचालन होगा. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 496 प्रखंड़ों में बस परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 3600 बसों की खरीद पर लाभुकों को अनुदान दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 1:00 AM

– परिवहन विभाग ने 28 सौ नये मार्ग हुए चिन्हित

प्रहलाद कुमार , पटना

राज्य में 2025 दिसंबर तक लगभग पांच हजार से अधिक बसों का परिचालन होगा. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 496 प्रखंड़ों में बस परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 3600 बसों की खरीद पर लाभुकों को अनुदान दिया जायेगा. वहीं, बाकी बसों का परिचालन निजी भागीदारी में होगा.विभाग ने इन बसों के परिचालन के 28 सौ से अधिक मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है. 15 जनवरी से नये मार्गों पर बसों के परिचालन शुरू करने की कवायद शुरू हो जायेगी.

रोजगार का होगा सृजन, गांव से जुड़ेंगे सभी शहरों के मार्ग

परिवहन अधिकारियों के मुताबिक लोगों को प्रखंडों से जिला मुख्यालय, राज्य के विभिन्न स्थानों तक बस परिवहन की सेवा मिलेगी. जिला, गांव और शहर एक दूसरे से मिल जाने पर विकास निर्बाध रूप से होगा. योजना की शुरूआत होने से राज्य के 7200 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. वहीं, निजी भागीदारी में बसों के परिचालन से लोग भी जुड़ पायेंगे.

बस के माध्यम से हाइवे पर सुरक्षित परिवहन की मिलेगी सेवा

बसों की संख्या बढ़ने से लोगों को सुरक्षित परिवहन की सेवा मिलेगी. साथ ही, हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. पिछले दिनों विभागीय समीक्षा में पाया गया कि बसों के आवागमन कम रहने से लोगों को परेशानी होती थी, बसों पर ओवरलोडिंग भी बढ़ी रहती थी, लेकिन जिस तरह से बसों की सेवा बढ़ रही है. उसके बाद लोग हाइवे में सफर के दौरान सुरक्षित रहते हैं और दुर्घटनाएं भी कम होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version