मिट्टी की ढेर से टकरा कर पांच वाहन क्षतिग्रस्त, बीडीओ समेत 8 घायल

मोकामा थाना अंतर्गत फोरलेन पर मिट्टी की ढेर से टकराकर बेगूसराय के डंडारी बीडीओ की कार समेत पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. हादसे में बीडीओ प्रशांत कुमार, पत्नी नेहा कुमारी, उसके दो बच्चे, पिकअप का चालक, बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:38 AM

मोकामा. मोकामा थाना अंतर्गत फोरलेन पर मिट्टी की ढेर से टकराकर बेगूसराय के डंडारी बीडीओ की कार समेत पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. यह हादसा शनिवार की रात करीब नौ बजे हुआ. क्षतिग्रस्त अन्य वाहनों में एक पिकअप और तीन बाइक शामिल है. इस हादसे में बीडीओ प्रशांत कुमार, पत्नी नेहा कुमारी, उसके दो बच्चे, पिकअप का चालक, बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. फोरलेन का डिवाइडर भरने के लिए शनिवार री शाम मिट्टी का ढेर गिराया गया था. लखीसराय के बड़हिया निवासी बीडीओ अपनी बीबी और बच्चों के साथ पटना से बेगूसराय जा रहे थे. इस बीच मोकामा जीरो माइल ओवरब्रिज के पास बीच सड़क पर मिट्टी के ढेर से टकरा कर कार अनियंत्रित हो गयी. वहीं सड़क किनारे बैरिकेडिंग से टकरा कर कार पलट गयी. मौके पर मौजूद चाय दुकानदार ने कार का शीशा तोड़ कर बीडीओ और उनके परिवार को बाहर निकाला. इस बीच स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि इससे पहले एक-एक कर तीन बाइक सवार मिट्टी के ढेर से टकराकर घायल हो गये. पटना से बेगूसराय जा रही पिकअप भी पलट गयी. पांच वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने एक लेन को बैरिकेडिंग कर जाम कर दिया. वहीं दूसरे लेन से होकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version